कानपुर में फियो तलाशेगा नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार: इन देशों को सूची में दी गई वरीयता
शहर के निर्यातक अगले साल करेंगे 40 देशों के दौरे
कानपुर, अमृत विचार। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने शहर से 12 हजार करोड़ का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए शहर के उद्यमियों को नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार उपलब्ध कराने की बड़ी पहल की है।
इसके लिए फियो नए साल में शहर के निर्यातकों को 40 देशों के दौरे कराएगा। इस मुहिम में यूएई, जापान, थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम जैसे उन देशों को वरीयता दी गई है, जिनके साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है।
पिछले वित्तीय वर्ष में शहर से 8990 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। इसमें 2210 उद्यमी ऐसे हैं, जो अपने स्तर पर विदेशी खरीदार तलाश कर निर्यात कर रहे हैं। ऐसे में फियो ने शहर से निर्यात बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वाले देशों का रुख किया है।
इसी के तहत हाल में निर्यातकों की ऑस्ट्रेलिया व केन्या के खरीदारों से मुलाकात कराई गई थी। फियो अधिकारियों ने बताया कि निर्यात बढ़ाने के लिए विदेशी खरीदारों की तलाश करके शहर के निर्यातकों से उनका सीधा संवाद कराया जाएगा। इससे नया विदेशी बाजार मिल सकेगा।
फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के कारोबारियों और विदेशी खरीदारों के बीच कारोबारी संवाद के लिए नए साल में 40 विदेशी दौरे कराए जाएंगे। इसमें नए निर्यातकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही वह निर्यातक जो लंबे समय से सीमित विदेशी खरीदारों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें नया बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर के राजापुरवा में गंदगी का राज: साल में तीन बार चला संचारी रोग व स्वच्छता अभियान, हाल जस का तस