Kanpur: फोन तो उठाया करो, मशीन सही करो...परेशान होकर चार्जिंग स्टेशन पर उलटे-सीधे कमेंट कर रहे लोग, पोस्टर के ऊपर लिख रहे

साकेत नगर का ईवी चार्जिंग स्टेशन खुद ही चार्ज नहीं, कंपनी का फोन नंबर कोई उठाता ही नहीं

Kanpur: फोन तो उठाया करो, मशीन सही करो...परेशान होकर चार्जिंग स्टेशन पर उलटे-सीधे कमेंट कर रहे लोग, पोस्टर के ऊपर लिख रहे

कानपुर, अमृत विचार। तुम अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं हो, फोन तो उठाया करो, मशीन सही करा दो…यह कमेंट नगर निगम की ओर से साकेत नगर में स्थापित ई-वी चार्जिंग स्टेशन पर लिखे हुये हैं। दो वर्ष पहले लगाए गए ई-वी चार्जिंग स्टेशन की हालत खराब है। कई महीनों से यह बंद चल रहा है। 

जानकारी करने पर पता चला कि ट्रांसफार्मर में कोई समस्या है, इसलिए गाड़ी चार्ज करने वाले लौट रहे हैं। पब्लिक परेशान होकर चार्जिंग स्टेशन पर लगे पोस्टर के ऊपर उल्टे-सीधे कमेंट लिख रही है। यही नहीं चार्जिंग स्टेशन के आस-पास कब्जें हैं, जिसकी वजह से लोग यहां रुकने से कतराते हैं।

नगर निगम ने शहर में सबसे पहले दो स्टेशन स्थापित किये थे। प्राइवेट कंपनी इलेक्ट्रेवा की ओर से 60 किलोवाट की मशीन स्थापित की गई। साकेत नगर में पराग दूध डेयरी के बाहर यह स्टेशन स्थापित किया गया था। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी लगाया गया था। 

2 साल पहले स्थापित स्टेशन 2023 के अंत में शुरू हुआ था, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद ही बंद हो गया। वर्तमान में यहां ट्रांसफार्मर से चार्जिंग स्टेशन को लाइट नहीं मिल पा रही, जिसकी वजह से मशीन खुद डिस्चार्ज है। इसी वजह से लोगों ने यहां रुकना बंद कर दिया है। मौजूदा समय में मशीन धूल फांक रही है।

चार्जिंग स्टेशन के मेंटीनेंस या किसी भी तरह की समस्या के लिए यहां कंपनी के लोगों ने पोस्टर चस्पा किया है, जिसमें मोबाइल नंबर भी लिखा है, लेकिन कंपनी के लोग कई बार फोन नहीं उठाते हैं। इससे आजिज आकर कुछ लोगों ने कमेंट लिखना शुरू कर दिया है। हालांकि, पोस्टर में लिखे नंबर पर फोन लगाया गया तो कंपनी के कर्मचारी हिमांशु गुप्ता ने उठाया। हिमांशु ने बताया कि अभी ट्रांसफार्मर में दिक्कत है, इसलिए स्टेशन बंद है। एक दो-दिन में स्टेशन की समस्या ठीक हो जाएगी।

दक्षिण की बड़ी आबादी के बीच बना स्टेशन

शहर के दक्षिण क्षेत्र में अभी एक ही चार्जिंग स्टेशन हैं। बाकी जो कंपनी लगा रही है, उन्हें शुरू नहीं किया गया है। दक्षिण की बड़ी आबादी के बीच यह स्टेशन बना है, लेकिन इसके बंद होने से समस्या बनी है। बैट्री वाले ई-रिक्शा, कार, दो पहिया वाहन सवारों को बाहर चार्जिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नगर कीर्तन में आस्था, उत्साह और संगीत की संगत...गतका और बैंड ने मन मोहा, नगर कीर्तन में उमड़े भक्त

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला