Kanpur: आईआईटी के स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर ने अत्याधुनिक स्टार्ट-अप किए प्रदर्शित, सैन्य अभियानों में मदद करेगा ड्रोन

Kanpur: आईआईटी के स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर ने अत्याधुनिक स्टार्ट-अप किए प्रदर्शित, सैन्य अभियानों में मदद करेगा ड्रोन

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में स्थापित स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को तीन अग्रणी स्टार्ट-अप, वीयू डॉयनमिक्स, एक्स टेरा रोबोटिक्स और अनंत सिस्टम ने अपने उत्पादों और कामकाज का प्रदर्शन किया। रक्षा, रोबोटिक्स और सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर में अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाने का सफल प्रदर्शन किया।   

दो साल पहले स्थापित वीयू डॉयनमिक्स रक्षा और नागरिक दोनों तरह के इस्तेमाल में लाए जाने वाले हवाई प्लेटफार्मों की क्षमता को नए सिरे से परिभाषित करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ. सुब्रह्मण्यम सदरेला, एसोसिएट प्रोफेसर, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी और डॉ. श्रवणथी सदरेला ने उड़ान प्रयोगशाला सुविधाओं को प्रस्तुत करते हुए उन्नत हवाई प्रणालियों में स्टार्ट-अप की  क्षमताओं का प्रदर्शन किया। 

इसमें परिष्कृत हवाई प्लेटफार्म, सिमुलेशन मॉड्यूल और उन्नत सर्विलांस तथा निगरानी प्रणालियों को दिखाया गया। इसके लिए 100 किमी दूरी तक संचालित मानव रहित विमान या ड्रोन को सामरिक सैन्य अभियानों में फ्रंट लाइन सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसी तरह एक्स टेरा रोबोटिक्स ने रोबोटिक्स तकनीक के क्षेत्र में देश की प्रगति की झांकी दिखाई। 

कंपनी के सीईओ आदित्य प्रताप सिंह राजावत ने निदेशक और सह-संस्थापक प्रो. शक्ति एस गुप्ता और सह-संस्थापक श्री निमेश खंडेलवाल, अविनाश भास्कर और श्री अमृतांशु मनु के साथ मिलकर स्वान रोबोट का लाइव डेमो देकर इसकी मजबूती और अनुकूलन क्षमता को दर्शाया। स्वान एक चौपाया रोबोट है जिसे गंदे और खतरनाक कार्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। 

यह रोबोट तेल और गैस, बिजली संयंत्रों और खनन जैसे उद्योगों में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक और रक्षा दोनों उद्देश्यों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी का काम आसानी से कर सकता है। खोज और बचाव मिशन में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सेमीकंडक्टर और वायरलेस सिस्टम क्षेत्र में दूरदर्शी योगदान उपलब्ध करा रहे अनंत सिस्टम्स ने 5जी और उभरते 6जी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उन्नत कनेक्टिविटी, कंप्यूटिंग और सुरक्षा समाधानों की आवश्यकता को दिखाया। अनंत सिस्टम्स के संस्थापक डॉ. चितरंजन सिंह ने देश की सेमीकंडक्टर मांगों को पूरा करने के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित समाधान की प्रगति को प्रस्तुत किया। 

अनंत सिस्टम्स वर्तमान में 5जी और 6जी में बेस स्टेशन परिनियोजन के लिए डिजाइन किए गए स्केलेबल, सॉफ़्टवेयर परिभाषित मॉडेम का विकास करने में जुटा है। कार्यक्रम में प्रो. दीपू फिलिप प्रोफेसर-इंचार्ज एसआईआईसी, आईआईटी ने तीनों स्टार्ट-अप के सामाजिक प्रभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये स्टार्ट-अप अत्याधुनिक तकनीक विकसित कर रहे हैं जो समय की मांग के अनुसार कई बड़ी चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तारपीन का तेल डालकर पत्नी ने खुद को लगाई आग, मौत, बचाने में पति भी झुलसा, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

कोलकाता: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में संगीतकार संजय चक्रवर्ती गिरफ्तार
उन्नाव में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी: पंडों को दान दक्षिणा देकर सुनी सत्यनारायण की कथा
Bareilly News : बरेली में प्लॉट कब्जाने को लेकर फिर हुआ गोलीकांड, कौन हैं दबंग
Etawah News | इटावा हत्याकांड: पत्नी और 3 बच्चों की पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, Police भी हुई हैरान
कानपुर में प्रकाश पर्व में आस्था और सेवा का संगम: शबद कीर्तन के बीच गुरुवाणी सुन भक्त हुए निहाल, मोतीझील में सवा लाख से अधिक भक्त प्रसादी छकेंगे
Volleyball Championship: पूर्वी जोन और आरपीएसएफ में होगी खिताबी भिड़ंत