बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों 96 फीसदी बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट
2624 परिषदीय विद्यालय व 15 कस्तूरबा विद्यालयों में हुआ निपुण एसेसमेंट टेस्ट
बाराबंकी, अमृत विचार। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में दूसरे दिन मंगलवार को नैट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान कक्षा 4 से 8 तक में नामांकित 1,88,270 विद्यार्थियों के सापेक्ष 1,81,043 विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र हल किये। जिलाधिकारी द्वारा नामित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।
जनपद के 2624 परिषदीय विद्यालय व 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) का आयोजन दो दिनों में सम्पन्न हुआ। जिसके अन्तर्गत सोमवार को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा हुई। वहीं 26 नवंबर को कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत 1,88,270 छात्र व छात्राओं के सापेक्ष 1,81,043 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान हैदरगढ़ विकास खण्ड में छात्र, छात्राओं की सबसे ज्यादा उपस्थिति 99.11 रही। जबकि सबसे कम उपस्थिति दरियाबाद में 91.64 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर राजेश आर्या द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बड़ेल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने विकास खण्ड मसौली के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, बंकी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ढकौली सहित 5 विद्यालयों का निरीक्षण किया।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये सभी विकासखण्डों में तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। परीक्षा के बाद ससभी विद्यालयों द्वारा ओएमआर शीट को परख ऐप के माध्यम से स्कैन करते हुए अपलोड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी : 2150 विद्यालयों में 89,393 बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट