संभल में राहुल गांधी के आने की सूचना पर अमरोहा पुलिस सतर्क, हाईवे पर वाहनों की कड़ी चेकिंग
अमरोहा। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को बवाल हुआ था। इसके लेकर मंगलवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के संभल में आने की सूचना पर गजरौल पुलिस सतर्क हो गई। नेशनल हाईवे स्थित बृजघाट व चौपला सीमा पर पुलिस ने वाहनों की कड़ी चेकिंग की। बसों में भी चेकिंग कराई गई। अमरोहा आने वाले लोगों से पूछताछ और जांच के बाद उन्हें आने दिया।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल में पांच युवकों की जान गई थी। इस मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जनपद की सीमा पर बृजघाट में चेकिंग की गई। पुलिस ने प्रत्येक वाहन को रोककर चेकिंग की। बसों व अन्य निजी वाहनों में भी चेंकिंग कराई गई। इसके चलते हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। जनपद की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हसनपुर एसडीएम सुनीता सिंह, मंडी धनौरा के सीओ श्वेताभ भास्कर, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, कस्बा इंचार्ज सुकर्मपाल सिंह राणा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बृजघाट में चेकिंग की कमान संभाली। हालांकि राहुल गांधी जिला सीमा में नहीं पहुंचे।
संभल हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना - जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है।
संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2024
प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और…
मैं भी जल्द संभल जाऊंग-ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं जल्द संभल जाऊंगा। इंसाफ की बात करने पर देशद्रोही कहा जाता है। संभल हिंसा पर ओवैसी ने कहा कि हिंसा में सरकार की मिलीभगत है। दूसरे पक्ष को सुना नहीं गया। तुर्क और पठानों की लड़ाई की बात गलत है। 4 में से 3 लोगों को सीने पर गोली मारी गई।
ये भी पढे़ं : Sambhal Violence : संभल में सुधर रहे हालात, आज स्कूल खुले... इंटरनेट सेवा बंद
