शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री ने एक-एक कर सभी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान मंत्री ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई में सुधार लाए जाने, समय से ट्रांसफार्मर बदलने, बिजली बिल संबंधी शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाढ़ से प्रभावित फसल का बीमा के 39 आवेदन लंबित होने पर उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वह किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा फसल बीमा कंपनी से तत्काल दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों को डीएपी, एनपीके खाद उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को समय पर बीज, उर्वरक व अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

जनप्रतिनिधियों ने उठाया समय से पीएम नहीं होने का मुद्दा
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट विलंब होने के कारण डेड बॉडी के पोस्टमार्टम में विलंब होता है। इस पर प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एसपी और सीएमओ को निर्देश दिए कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। संवेदनशीलता के साथ मृतक का समय से पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को परेशान होने से बचाया जाना चाहिए। सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित कि अस्पतालों में चिकित्सक मरीज से अच्छा व्यवहार करें तथा जनप्रतिनिधियों की बात सुनें। पीड़ित व्यक्ति का समय से इलाज किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
 
इन विभागीय अधिकारियों को लगी फटकार
प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आयकर विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कार्यों में सुधार लाएं तथा टैक्स चोरी को रोकें। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली समय से पूर्ण करें। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए एआरटीओ को निर्देश दिए कि कार्य में सुधार लाएं, जिससे लोगों को लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण कराने के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। दलालों पर भी अंकुश लगाएं। आबकारी अधिकारी को अवैध एवं कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने, निर्धारित समय पर शत प्रतिशत राजस्व की पूर्ति करने को कहा। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डाली गई पाइप लाइन के बाद रेस्टोरेशन का कार्य ठीक से न होने पर मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता निगम को कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिए कि रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गर्रा नदी पर चल रहे सेतु निर्माण की गति धीमी होने पर मंत्री ने नेशनल हाईवे ब्रिज अभियंता की कड़ी फटकार लगाई। कहा: कार्य की गति बढ़कर जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। कहा: अधूरे ब्रिज निर्माण से लोगों का खतरा है, इसलिए रोड मैप बनाकर तेज गति से गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाए। 

धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से की बात
प्रभारी नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को रोजा मंडी पहुंचकर सरकारी धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता तथा किसानों का रजिस्ट्रेशन, मंडी में धान की आवक एवं भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों का फसल का भुगतान निर्धारित समय से किया जाए। कहा: 50 कुंतल तक बिना सत्यापन के किसान अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल करा सकता है। इस दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में 22000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 17000 किसानों का सत्यापन हो चुका है और 7000 किसानों ने अपने धान की तौल करा ली हैं। मंडी में आए किसानों से भी उन्होंने पूछतांछ की और उनकी परेशानी सुनी।

संभल हिंसा में धर्म विशेष की साजिश: कश्यप
जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कोर्ट के निर्देश पर संभल में धार्मिक स्थल का सर्वे कराया जाना था। इसके बावजूद हिंसा फैलाई गई। इसमें राजनीतिक दलों और धर्म विशेष की साजिश है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जो लोग कानून अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपचुनाव में मिली हार पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बयान पर मंत्री ने कहा कि हार होने पर उनको ईवीएम में कमी नजर आती है। ईवीएम, सरकार और पुलिस पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता अखिलेश यादव की बात पर ध्यान नहीं देती है।