अलीगढ़: एएमयू में आरक्षण को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदूवादी छात्र
अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हिंदू आरक्षित वर्ग के छात्रों के आरक्षण की मांग को लेकर हिंदू वादियों ने सड़क पर उतरकर महा हस्ताक्षर अभियान चलाया। महा हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इसके अलावा हिंदूवादी छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
एक ही समुदाय के छात्रों को आरक्षण देने का आरोप
एएमयू हिंदू छात्र आरक्षण मोर्चा के दीपक शर्मा आजाद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र सरकार के फंड से चलने वाला एक संस्थान है। बावजूद इसके यहां केवल समुदाय विशेष के छात्रों को ही आरक्षण का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। बावजूद इसके वह खुद को अल्पसंख्यक संस्था बताता है जो कि गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि एएमयू में आरक्षण का लाभ लेने वाले विशेष समुदाय के कुछ ऐसे छात्र भी रहे हैं जो देश विरोधी की गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एएमयू जैसी संस्था में पहले अवैध हथियार तक बरामद हो चुके हैं।
हिन्दू छात्रों में रहता है भय का माहौल
अमुवि हिंदू छात्र आरक्षण मोर्चा के बैनर तले चल रहे महा हस्ताक्षर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कौशल दिवाकर ने कहा कि एएमयू जनता के टैक्स से चलता है। ऐसे में यहां केवल समुदाय विशेष के छात्रों को आरक्षण का लाभ देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू विश्वविद्यालय या अन्य विश्वविद्यालय में संवैधानिक रूप से आरक्षण की व्यवस्था है, एएमयू में दलितों और पिछड़े छात्रों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक वर्ग के छात्रों को ज्यादा तवज्जो देने के कारण हिंदू दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों में भय माहौल भी बना रहता है।
नौकरियों में भी मिले आरक्षण
दीपक शर्मा आजाद ने कहा के राष्ट्रपति को सौंप ज्ञापन में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तरह ही अलीगढ़ में मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने की मांग की गई है। इसके अलावा एएमयू में नौकरियों में भी आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जेएन मेडिकल कॉलेज में समुदाय विशेष के छात्रों को चिकित्सा का पूरा लाभ मिलता है वही लाभ हिंदू छात्रों को भी दिया जाए। इसके अलावा एएमयू में संविधान के हिसाब से सभी छात्रों को बराबरी का आरक्षण का लाभ देने के साथ ही देश विरोधी गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जाए।
यह भी पढ़ें- Bareilly: यहां बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल, रोजाना पहुंच रहे 50-60 मरीज