रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
रुद्रपुर, अमृत विचार। यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डीडी चौक पर चौपाल लगाकर टैक्सी एवं वाहन चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने चालकों को अपने-अपने वाहन में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि चौपाल के कुछ दिन बाद पुलिस आदेशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करेगी।
सोमवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी यातायात मनोज कत्याल व सीओ निहारिका तोमर के साथ डीडी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने चौपाल लगाकर टैक्सी एवं वाहन चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नये यातायात नियमों के तहत अब हर चौपहिया वाहन में अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य हैं।
ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ सड़क हादसे में चालक की गलती है या नहीं इसका पता भी असानी से लगाया जा सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से निजी यात्री वाहनों में कैमरे लगाना बेहद जरूरी है। नशे में वाहन नहीं चलाना, ओवरलोड यात्रियों को नहीं बैठाना, यातायात नियमों का पालन करना, यात्रियों से शालीनता के साथ व्यवहार करना प्रत्येक चालक की जिम्मेदारी है। बावजूद यात्री या फिर आम नागरिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस को सूचित भी कर सकता है।
एसएसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय में हल्द्वानी व काशीपुर मार्ग पर 30 निजी बसों व 18 टैक्सियों में कैमरे लगाए जा चुके हैं। शेष वाहनों में भी यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। हिदायत दी कि निर्धारित समयावधि के बाद पुलिस मुहिम चलाकर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सबसे पहले निजी वाहनों में कैमरा लगाने पर कुछ चालकों को प्रोत्साहित भी किया।
इस मौके पर सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ सितारगंज बीएस चौहान, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट, उप निरीक्षक सतपाल सिंह पटवाल, मुन्ना राम, दिनेश उप्रेती, चालक अमित वर्मा, तेजपाल श्रीवास्तव, सूरज सिंह, चतुर मंडल, धर्मेंद्र दिवाकर, इश्तियाक अहमद, मनमोहन पाल, नफिरा अहमद, हरीश कुमार, जुल्फिकार, ओमप्रकाश यादव, कुंदन सिंह दानू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत