हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत

हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत

हरिद्वार, अमृत विचार। रुड़की में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बिहार के दो युवकों की मौत हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कोहरे के कारण उस समय हुआ जब एक कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी और वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। यह घटना मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास घटी। 

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास कुमार (24) और प्रिंस कुमार (22) के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। कार चालक सागर, जो नजफगढ़, दिल्ली का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतकों के मोबाइल फोन और सामान के जरिए उनके परिजनों से संपर्क किया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो युवक मेरठ में उतर गए थे और दो युवक चालक के साथ हरिद्वार जा रहे थे।

यह भी पढ़ें - किच्छा: बैंक में बंधक रखी गई जमीन का सौदा करने का आरोप

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू