अयोध्या: सार्वजनिक होगा ठेंगा दिखाने वाले बकायेदारों का नाम
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार: अपने बकायेदारी को लेकर अब तक ठेंगा दिखाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं का नाम सार्वजनिक करने पर विभाग विचार कर रहा है। कई बार संदेश देने और कनेक्शन काटने के बावजूद अभी हजारों बड़े बकायदारों ने अपना बकाया विद्युत बिल भुगतान नहीं किया है।
विद्युत विभाग के सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ के बकायेदारी को लेकर वसूली अभियान में लगे विभाग का शिकंजा बकायेदारों पर गत माह से कसा हुआ है। वसूली विभाग के कर्मी बकायेदारों के घर घर जाकर दरवाजा खटखटा रहे हैं। बड़े बकायेदारों का बिल न जमा होने की स्थिति में मौके पर कनेक्शन काटकर विभाग इनकी आरसी भेज रहा है।
अब तक ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 10 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है। अनेक आश्वासनों और चेतावनी के बावजूद सैकड़ो उपभोक्ता ऐसे है जिनका बकाया लाखों में है लेकिन इन्होंने अब तक विभाग को ठेंगा दिखा रक्खा है। विभाग इनकी कुंडली अब सार्वजनिक करने की सोच रहा है।
सोमवार को इस बाबत पूछे जाने पर उप मंडलीय अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया डिफाल्टर और बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का नाम पता और बकायेदारी सार्वजनिक किए जाने के साथ और कड़े कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है जिससे इन पर दबाव बने और बकायेदारी जमा हो।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक