संभल: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडारण मिला, तीन गोदाम सील

बीज निर्माता कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर हुई कार्रवाई

संभल: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडारण मिला, तीन गोदाम सील

बहजोई, अमृत विचार । संभल जनपद में फसल बोआई के समय बड़े पैमाने पर नकली गेहूं बीज किसानों को बेचे जाने का खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन व कृषि विभाग की टीमों ने संभल व बहजोई में तीन गोदामों पर छापा मारा। बहजोई में 900 बोरा जबकि संभल में 40 टन नकली गेहूं बीज मिला है।  जिन गोदामों में नकली बीजा का भंडारण मिला उन्हें सील कर दिया गया है। व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।


  संभल में गेहूं और धान का नकली बीज बेचे जाने की सूचना पर एसडीएम की अगुवाई में पहले दुकान और फिर गोदाम पर छापेमारी की। वहां जांच पड़ताल में नकली बीज ब्रिकी का भंडाफोड़ हुआ। बीज का 40 टन स्टॉक मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया। इस मामले में बीज कंपनी की ओर से दुकान स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। 


 एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी, कोतवाल अनुज कुमार तोमर और दिल्ली की बीज कंपनी के अधिकारी एवं लीगल एडवाइजर ने रविवार को शाम चौधरी सराय में स्थित बीज दुकान पर छापेमारी की। वहां जांच पड़ताल करने के बाद टीम ने आदमपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में बीज का बड़ा स्टाक पाया गया। कंपनी के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके नकली बीज बेचा जा रहा था। एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने बताया कि किसानों की शिकायत थी कि नकली बीज की वजह से फसल प्राप्त नहीं हो पा रही है। इसी शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। जांच करने पर गेहूं आदि के नकली बीज बेचने जाने की पुष्टि हुई। गोदाम में करीब 40 टन बीज होने की बात सामने आई। एसडीएम ने बताया कि बीज के गोदाम को सील कर दिया गया। इस मामले में कंपनी की ओर से बीज दुकान स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


इधर कृषि विभाग ने बहजोई में  दो गोदामों पर छापेमारी 900 बोरे नकली गेहूं के बीज बरामद किया है। कृषि विभाग ने दोनों ही गोदाम को सील कर दिया है। दोनों ही गोदाम के स्वामियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एक बीज कंपनी के प्रतिनिधि ने कृषि विभाग को सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम से  नकली गेहूं  बीज बहजोई में दो स्थानों पर बेचा जा रहा है। सूचना पर  जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा टीम व पुलिस बल को लेकर कंपनी के प्रतिनिधि के साथ बहजोई के चितौरा रोड तथा स्टेशन रोड पर छापेमारी करने के लिए पहुंच गए। जहां उन्होंने गोदाम के अंदर छापेमारी की तो कंपनी की कॉपीराइट कर नकली गेहूं के बीज बेचने के मामले का खुलासा हुआ।

जिसको लेकर दोनों गोदाम में कृषि विभाग की टीम को 900 नकली गेहूं के बीच के बोरे  मिले। कृषि विभाग ने दोनों ही गोदाम को सील कर दिया। फिलहाल दोनों गोदाम को सील कर दिया गया है। दोनों ही गोदाम स्वामियों के लाइसेंसों को निरस्त किया जा रहा है। उनके खिलाफ आगे की भी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

भगवान तुम्हारे साथ रहें...अर्जुन कपूर ने अपनी मां को समर्पित किया नया टैटू, साझा की तस्वीरें 
महाराष्ट्र: सांगली उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव से तीन लोगों की मौत, नौ घायल
प्यार, होटल और एक अनसुलझी अजीबो-गरीब कहानी.... प्रेमिका के दुपट्टे से लटका मिला प्रेमी का शव, बेहोश मिली प्रेमिका
मुलायम की जयंती पर हवन-पूजन, सपाइयों ने अयोध्या में मरीजों को बांटे फल
Bareilly: पत्नी की गर्दन पर फरसे से किया वार...उतारा मौत के घाट, अब जेल में दिन-रात बिताएगा हत्यारा
हरिद्वार: कस्तूरबा गांधी रानीमाजरा छात्रावास में छात्राओं से किचन में काम कराने और जूठे बर्तन साफ करने के आरोप