पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर एक्सपायर सीमेंट के बाद अब पकड़ी गई नकली खाद..एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही ब्रांडेड कंपनी के नाम पर एक्सपायर सीमेंट की सप्लाई का धंधा पकड़ा गया था। मामले में एफआईआर दर्ज कर गोदाम सील किया जा चुका है। अब कृषि अधिकारी ने एक सूचना के बाद पिकअप में करीब 12.5 क्विंटल नकली डीएपी खाद पकड़ी। वाहन चालक समेत दो आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि नकली डीएपी खाद बीसलपुर मार्ग से पीलीभीत की तरफ लाई जा रही है। इस पर खाद निरीक्षक पंकज कुमार, राजकुमार शर्मा, प्रधान सहायक एवं वाहन चालक अजीत कुमार शुक्ला टीम के साथ असम चौराहे के पास बरेली रोड की तरफ एक पेट्रोल पंप के पास पहुंच गए। घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रात करीब 12 बजे पकड़ लिया। चेक करने पर उसमें नकली डीएपी के 50 बैग यानि कुल 12.5 क्विंटल खाद पकड़ी गई। वाहन चालक ने अपना नाम शाहजहांपुर जनपद के ग्राम भौना पलकीपुर निवासी हरदयाल और दूसरे व्यक्ति ने गजरौला कलां गांव निवासी पंकज कुमार गुप्ता बताया। दोनों से बरामद खाद के बारे में पूछताछ की गई लेकिन वह कुछ नहीं बता सके। पिकअप में लदी नकली खाद से संबंधित कोई बिल भी नहीं दिखा सके। बरामद खाद के दो नमूने सैंपल के लिए जुटाए गए। इसके अलावा नकली खाद लदी पिकअप को सुनगढ़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मामले में सुनगढ़ी थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।