बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई

 बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई

ढाका। बांग्लादेश में एक दिन में डेंगू से और 11 लोगों की मौतें हुईं, जिससे जनवरी से अब तक मरने वालों की संख्या 459 हो गई है। यहां के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में डेंगू के 1,079 नए मामलों की पुष्टि की, जिससे इस महीने की कुल संख्या 24,974 हो गई और इस साल कुल संख्या 86,791 हो गई। इस साल डेंगू से मरने वालों में नवंबर में 144, अक्टूबर में 135, सितंबर में 87, अगस्त में 30 और जुलाई में 14 लोग शामिल हैं। 

बांग्लादेश में 2023 में डेंगू से संबंधित 1,705 मौतें दर्ज की गईं, जो कि सबसे अधिक वार्षिक मृत्यु दर है जबकि 2022 में 281 और 2019 में 179 डेंगू से संबंधित मौतें दर्ज की गईं। गौरतलब है कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है।

इसके लक्षण, सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षणों के साथ एक गंभीर बीमारी का कारण बनती है। डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए, बंगलादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के लिए उपायों को मजबूत किया है। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक

ताजा समाचार

बदायूं: पुल से कार गिरकर हुई थी तीन की मौत, दो एई व दो जेई पर रिपोर्ट, गूगल मैप के मैनेजर भी नपेंगे...
अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 
हल्द्वानी: Anti-Romeo में पकड़े जा रहे नशेड़ियों का Medical खालसा या गुरुतेग बहादुर कॉलेज में नहीं कराया जाए
बाराबंकी: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
काशीपुर: तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप