बदायूं: गुस्से में मारे थे डंडे, एक आरोपी गिरफ्तार
आठ नवंबर को लालपुल चौराहे के पास युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई थी मौत
बदायूं, अमृत विचार । पुलिस से शिकायत करने पर सटोरियों ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आलाकत्ल डंडा भी बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि रंजिश के चलते उसने आवेश में आकर युवक को डंडे मारे थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल निवासी करिश्मा साहू ने पुलिस से अपने घर के पड़ोस में सट्टा होने की शिकायत की थी। पुलिस ने पड़ोसी को जेल भेजा था। जिससे सटोरिया रंजिश मानने लगे थे। 8 नवंबर को करिश्मा साहू का भाई दिवाकर साहू सब्जी लेने के लिए पास में ही चौराहे पर गया था। जहां सटोरियों ने बेरहमी से उसकी पिटाई लगा दी थी। दिवाकर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। करिश्मा की तहरीर पर पुलिस ने साहिल साहू पुत्र रिंकू साहू, आकाश साहू पुत्र दीन दयाल साहू, राहुल यादव, कोमल पत्नी रचित साहू, जयश्री पत्नी नरेश व चार अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। अगले दिन अस्पताल में दिवाकर साहू की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी आकाश साहू को सोमवार को कुरऊ रोड स्थित दरगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दिवाकर साहू की उसकी भाई हरिओम साहू से रंजिश चल रही है। जिसके चलते दिवाकर साहू से विवाद हो गया था। आवेश में आकर दिवाकर साहू के डंडे मार दिए थे। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।