तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, यात्रियों-चालक दल को सुरक्षित निकाला गया...95 लोग थे सवार 

तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, यात्रियों-चालक दल को सुरक्षित निकाला गया...95 लोग थे सवार 

अंकारा। दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। विमान में 95 लोग सवार थे। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमानन कंपनी ‘अजीमुथ एयरलाइंस’ द्वारा संचालित ‘सुखोई सुपरजेट 100’ श्रेणी के विमान ने रविवार को रूस के सोची से उड़ान भरी थी और विमान में 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। बयान के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 34 मिनट पर विमान के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पायलट ने इंजन में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद हवाई अड्डे के बचाव एवं अग्निशमन दल ने तुरंत आग को बुझाने का काम किया।

बयान में कहा गया कि घटना में किसी को हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ द्वारा पोस्ट किए गए इस घटना के वीडियो में विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं, जबकि आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं। वीडियों में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से विमान से बाहर निकलते देखा जा सकता है जिनमें से कुछ अपने सामान के साथ विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान को रनवे से हटाने के प्रयास जारी हैं। हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रस्थान सैना द्वारा संचालित रनवे से हो रहा है।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ‘इस्लामाबाद की रक्षा’ का लिया संकल्प, इमरान समर्थक राजधानी की ओर बढ़े

ताजा समाचार

हल्द्वानी: संभल में बनभूलपुरा जैसी हिंसा, हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस
मेरठ: मामूली बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार
हल्द्वानी: दिल्ली सीमा पर भी नहीं जा पा रही बसें,  यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बहराइच: स्टार्ट करते समय पंपिंग सेट में हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत, परिजनों में कोहराम, देखें वीडियो
Unnao: पारंपरिक खेती छोड़ अदरक की खेती कर झोली भर रहे ‘इंद्रमोहन’...अन्य किसानों को भी खेती करने के लिए करते है प्रेरित
AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच