किरेन रिजिजू, शेखावत और मांडविया ने संविधान पदयात्रा में लिया हिस्सा
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मनसुख मांडविया तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार को यहां ’ हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ पदयात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जाने माने पहलवान और भारतीय जनता पार्टी के नेता नेता योगेश्वर दत्त तथा भारोत्तोलक मीराबाई चानू भी पदयात्रा में शामिल हुई।
रिजिजू और अन्य मंत्रियों ने इस मौके पर कहा कि देश के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में यह यात्रा निकल जा रही है। उन्होंने युवाओं से एकजुट होने तथा देश के विकास और निर्माण में साझेदार बनने का आह्वान किया। इस यात्रा का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय ने संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया है। पदयात्रा सुबह आठ बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू हुई।
यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने दिया चौकाने वाला बयान, जानें क्या कहा...