पहलवानों ने दिखाए दांव - पेंच, लोहड़ी पर्व से जगमग हुआ नंदीग्राम
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। भरत जी की तपोभूमि नंदीग्राम में चल रहे भरतकुंड महोत्सव में तीसरे दिन दंगल के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। दंगल में जहां पहलवानों ने खूब दांव - पेंच दिखाए वहीं सांस्कृतिक संध्या में लोहड़ी पर्व मनाया गया। जहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से लोगों को मोह लिया।
भरतकुंड महोत्सव के तीसरे दिन सुबह विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों के अलावा अयोध्या, बनारस, गाजीपुर मध्य प्रदेश और राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया। 10 लाख फॉलोवर वाले मोहम्मद अली पहलवान, गाजीपुर के मोनू पहलवान, मध्य प्रदेश के सुल्तान पहलवान, मध्य प्रदेश के नदीम पहलवान तथा अयोध्या के बाबा गौरी शंकर दास आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। फाइनल कुश्ती में अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा गौरी शंकर दास ने मध्य प्रदेश के पहलवान को एक तरफा हराया। कुश्ती कोच और कमेंटेटर पवन सिंह तथा भरतकुंड महोत्सव के खेल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी पहलवानों का उत्साह बढ़ाते रहे। भरतकुंड सभासद रामकृष्ण पांडेय, नेता अनूप सिंह, अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे और पूर्व सभासद अश्वनी तिवारी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत कराई।
पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने छोड़ी छाप
भारत कुंड महोत्सव के तीसरे दिन की थीम लोहड़ी पर्व पर लोहड़ी जलाकर उत्सव मनाया गया। कलाकार इंदरप्रीत सिंह बेदी, आशीष कौर, हरसिमरत कौर, पीहू पंजाबन, किरण पंजवानी, साक्षी वासवानी आदि ने प्रस्तुति दी। मुंबई से आए पॉप गायक शान लोचन सिंह, भोजपुरी गायक महेंद्र यादव तथा मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए शर्मा बंधु ने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। देर रात राजा भरथरी की नौटंकी ने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलन अपर शासकीय अधिवक्ता विनोद उपाध्याय और दादरा ग्राम सभा के प्रधान अशोक गुप्ता तथा भारत कुंड सभासद रामकृष्ण पांडे ने किया। इस अवसर पर के सी पांडे, योगेश मिश्रा, पंकज पाठक, साहबदीन गौड़ ने सचिव अंबरीश चंद्र पांडेय के साथ सभी अतिथियों का सम्मान किया। सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।