Sambhal Violence: अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार पर बोला हमला, कहा- यह दंगा कराया गया है...

Sambhal Violence: अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार पर बोला हमला, कहा- यह दंगा कराया गया है...

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि हालिया विधानसभा उपचुनावों में हुई ‘धांधली और लूट’ को छिपाने के लिए यह घटना कराई गई है। 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें (मुख्यमंत्री) ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद लगा कि बड़ा नेता बनना है। यह फिल्म गुजरात में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। 

अखिलेश यादव का कहना था कि जब स्थानीय सांसद जियाउर रहमान घटना के समय संभल में नहीं थे तो उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया? उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘यह कराया गया दंगा है। सरकार ने कराया है। सरकार ने जो बेईमानी कराई है, वोट लूटा है, धांधली की गई, वो पकड़ी जाए, इसलिए संभल में घटना कराई गई है।’’ 

अखिलेश यादव के अनुसार, संभल की जामा मस्जिद का पहली बार सर्वेक्षण हुआ तो लोगों ने सहयोग किया और उस समय अधिकारियों ने कहा था कि सर्वे का पूरा हो चुका है। उन्होंने सवाल किया कि दूसरी बार सर्वे का आदेश किसने दिया? उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। 

सपा अध्यक्ष ने दावा कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर हुए हालिया उपचुनावों में वोट की लूट की गई तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया। यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पहले अन्याय करते हैं और यदि कोई अन्याय का विरोध करता है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : चार मौतें, सड़कों पर आगजनी और पत्थरबाजी....तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजर

ताजा समाचार

कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार
संजय राउत ने महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप