लखीमपुर खीरी: एसडीओ नार्थ बेलरायां ने शुरू की जांच, पार्क अफसरों में खलबली 

सागौन की लकड़ी बरामद मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

लखीमपुर खीरी: एसडीओ नार्थ बेलरायां ने शुरू की जांच, पार्क अफसरों में खलबली 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र में लाखों रुपये की सागौन की लकड़ी से भरे छोटा हाथी पकड़े जाने के मामले में उत्तर निघासन की बेलरायां रेंज में केस दर्ज होने के बाद एसडीओ बेलरायां (बफरजोन) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने वाहन स्वामी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इससे पार्क की बेलरायां वन रेंज के अफसरों में खलबली मची हुई है। 


 दो दिन पहले उत्तर खीरी निघासन रेंज बेलरायां के वनक्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह और सिंगाही पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खैरीगढ़ मार्ग से एक छोटा हाथी पकड़ा था। जिसमें दुधवा जंगल से काटकर लाई गई बेशकीमती सागौन के 11 बोटे बरामद हुए थे। बेलरायां वन रेंज में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वन विभाग ने वाहन और लकड़ी को कब्जे में ले लिया था। मामले की जांच एसडीओ बफरजोन को सौंपी गई है। उन्होंने वाहन स्वामी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उससे पूछताछ के बाद वाहन चालक का पता लगने के बाद ही लकड़ी के रहस्यों पर पड़ा पर्दा उठ सकेगा कि आखिर यह लकड़ी कहां से काटकर लाई गई थी और उसे कहां ले जाया जा रहा था। दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक डीटीआर डॉ. रंगा राजू टी ने बताया कि लकड़ी कहां से काटी गई है। इसका पता अभी नहीं लग पा रहा है, बफरजोन वालों ने पकड़ी है।  डीएफओ बफर जोन सौरीष सहाय ने बताया कि लकड़ी पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है। प्रकरण की जांच एसडीओ बेलरायां को सौंपी गई है। वाहन के मालिक की पहचान कर असली अभियुक्तों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बेलरायां वनरेंज में जंगल सुरक्षित न वन्य जीव 
दुधवा नेशनल पार्क की बेलरायां वन रेंज के तहत जहां अवैध कटान तेजी से हो रहा है। वही वन्य जीव भी सुरक्षित नहीं है। गांव भैरमपुर निवासी दो वन्य जीव तस्करों के पास पलिया में बाघ के दांत व नाखून औरर खैरीगढ़ मार्ग पर कीमती सागौन के वोटों से भरे वाहन का पकड़ा जाना इसका प्रमाण है।  18 अक्टूबर को यूपीएसटीएफ बरेली की टीम ने पलिया वनरेंज कर्मियों को साथ लेकर गांव टेहरा के निकट थाना सिंगाही के भैरमपुर निवासी दो वन्यजीव तस्करों को पकड़ा था। उनके पास से बाघ के पांच दांत व तीन नाखून बरामद हुए थे। गुरुवार को सिंगाही पुलिस और उत्तर खीरी निघासन की बेलरायां रेंज की संयुक्ट टीम ने सागौन की लकड़ी लसे भरा छोटा हाथी बरामद किया। इससे साफ है कि दुधवा टाइगर रिजर्व की बेलरायां वन रेंज में लकड़कट्टे और वन्य जीव तस्कर हावी हैं। पार्क प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। 

इससे पहले भी बरामद हो चुकी लकड़ी व बाघ के अंग 
पूर्व में भी बेलरायां वन रेंज क्षेत्र के जंगलों से काटकर ले जाई जा रही बेशकीमती साखू और सागौन की लकड़ी निघासन,  ढखेरवा और शारदा नगर में भी पकड़ी जा चुकी है। वहीं नेपाल में वन्य जीव अंगों सहित पिछले दिनों पकड़े गए तस्करों ने भी दुधवा जंगल से शिकार करना स्वीकार किया था। इससे प्रतीत होता है कि दुधवा पार्क की समुचित सुरक्षा नहीं हो पा रही है। 

ताजा समाचार

AUS vs IND 1st Test : पर्थ में आस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट...भारत को म‍िली इतनी लीड
Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक
परीक्षा में धांधली, सॉल्वर को लिखित परीक्षा में बैठाया, 3 और दारोगा पर रिपोर्ट दर्ज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव आज करेंगे राज्य की सबसे अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन
Kundarki By-Election Results 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सपा के रिजवान से आगे
Karhal By Election Result: मुलायम के दामाद इतने वोट से पिछड़े, सपा ने बनाई बढ़त...जानें बसपा का हाल