अयोध्या: बिहार और पूर्वांचल से आ रही ट्रेनों में भारी भीड़

परिक्रमार्थियों को घर वापसी के लिए करनी पड़ी मशक्क्त 

अयोध्या: बिहार और पूर्वांचल से आ रही ट्रेनों में भारी भीड़

अयोध्या, अमृत विचार। चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न होने के बाद बिहार और पूर्वांचल से आ रही ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ आ है, वहीं रामनगरी के परिक्रमा मेले को लेकर भी श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। छठ पर्व पर घर आए लोगों की वापसी को लेकर बिहार और पूर्वांचल की ओर से  आ रही ट्रेनों में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली। सुरक्षा और व्यवस्था में लगाई गई जीआरपी और आरपीएफ ने किसी तरह हालात को संभाला और ट्रेनों को गंतव्य को रवाना कराया।   

छठ पर्व शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया लेकिन दूसरा शनिवार तथा रविवार की छुट्टी होने के चलते पर्व पर घर वापस आए लोगों ने अब वापसी शुरू की है। जिसके चलते 7 नबंबर को रेलवे प्रबंधन की ओर से चलाई गई विशेष ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ न उमड़ने के चलते खास व्यवसाय नहीं हो सका। अलबत्ता रविवार की सुबह अयोध्या कैंट से दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल को रवाना की गई छठ विशेष ट्रेन में अपेक्षाकृत अच्छी भीड़ दिखी। वहीँ बिहार और पूर्वांचल की ओर से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही।  डिब्बों में तिल रखने की जगह नहीं थी तो सामान्य श्रेणी के कोच में यात्री पायदान पर बैठे और कोच में खड़े होकर यात्रा करते नजर आए। रविवार को यह हाल कमोबेश फरक्का एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, गंगा-सतलज एक्सप्रेस, सियालदह, कैफियात, जम्मू-तवी, उत्सर्ग, छपरा एक्सप्रेस समेत अन्य में रहा।  छठ पर्व मना वापस लौट रहे लोगों की भीड़ के चलते अयोध्या धाम जंक्शन पर 14 कोसी परिक्रमा समाप्त कर अपने घरों को लौट रहे श्रद्धालुओं को पहले से भारी भीड़ होने के चलते ट्रेनों में चढ़ने में खासी दिक्कत हुई। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के मास्टर वीके चौबे ने बताया कि छठ पर्व के बाद वापस लौट रही  भीड़ के चलते ट्रेने भरी हुई आ रही है। इसको लेकर डिब्बों में जगह नहीं मिल पा रही है।  

छठ पर्व के बाद यात्री वापस लौटने लगे हैं वहीं रविवार को परिक्रमार्थियों का आवागमन भी जारी रहा। अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली लेकिन अयोध्या कैंट जंक्शन पर हाल आम दिनों की तरह रहा। अलबत्ता सुबह अयोध्या कैंट से आनंद बिहार टर्मिनल को रवाना होने वाली छठ पर्व विशेष ट्रेन को लेकर खासी भीड़ देखी गई। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पीसी मीणा ने बताया कि परिक्रमा को लेकर श्रद्धालु अयोध्या धाम स्टेशन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। छठ पर्व पर घर आए लोगों के लिए सुबह विशेष एक्स्प्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की गई है।

यह भी पढ़ें: Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम

ताजा समाचार

Telangana News: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित
कानपुर में आज दो दिग्गज नेताओं का आगमन: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा
बरेली में इन जगहों पर आज भी पानी के लिए लोग बेकरार, शासन का फरमान नहीं आया काम
Kerala bypoll: वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू
Bihar by-election: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
कानपुर में इस दिन CM Yogi रहेंगे मौजूद...बजरिया से शुरू होगा रोड शो, प्रस्तावित रूट पर तैयारियां शुरू, भाजपा के नेताओं ने रोडमैप किया तैयार