खटीमा: चार माह के बच्चे को किया जिंदा दफन, कुदरत का देखें कमाल

खटीमा: चार माह के बच्चे को किया जिंदा दफन, कुदरत का देखें कमाल

खटीमा, अमृत विचार। ऊधम सिंह नगर के खटीमा में अज्ञात व्यक्तियों ने एक जिंदा नवजात शिशु को खेत में गड्ढा कर दबा दिया। मगर बाद में जाको राखे साइयां मार सके न कोई कहावत चरितार्थ हुई और बच्चा सकुशल बचा लिया गया। जमीन में गड़े नवजात के रोने की आवाज आने पर इस दरिंदगी का …

खटीमा, अमृत विचार। ऊधम सिंह नगर के खटीमा में अज्ञात व्यक्तियों ने एक जिंदा नवजात शिशु को खेत में गड्ढा कर दबा दिया। मगर बाद में जाको राखे साइयां मार सके न कोई कहावत चरितार्थ हुई और बच्चा सकुशल बचा लिया गया। जमीन में गड़े नवजात के रोने की आवाज आने पर इस दरिंदगी का खुलासा हुआ।

फिलहाल ग्रामीणों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां राहत की बात यह है कि उसकी हालत में सुधार है। बता दें कि कुंडल सिंह भंडारी निवासी चटिया फार्म खटीमा का गांव के पास में ही खेत है। बुधवार की सुबह खेत में काम करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।

उन्होंने आसपास नजर दौड़ाई लेकिन कोई नहीं दिखा। बाद में जब उन्होंने गंभीरता से देखा तो खेत के एक कोने में गड्ढा ताजा गड्ढा दिखा। जहां से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। उन्होंने गड्ढे से मिट्टी हटाई तो नवजात दबा मिला। उन्होंने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला। बाद में आसपास खेतों में काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गए।

उन्होंने बच्चे को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को खबर दी। इधर राहत की खबर यह है कि समय से उपचार मिलने पर नवजात की हालत में सुधार बताया जा रहा है। डॉ. सुनीता रतूड़ी ने बताया कि बच्चे की उम्र तीन-चार माह की होगी और उसकी हालत में पहले से सुधार है।

ताजा समाचार

शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?
आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह 
कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...
नालंदा में जल-जीवन-हरियाली को मिली रफ्तार, 16 योजनाओं को मिली लाखों की मंजूरी 
कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त