Bareilly: तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग के मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार स्कूटी ने एक बुजुर्ग के टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला कटरा चांद खां का है। 60 साल के पूरनलाल पुत्र मिहीलाल की रविवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरनलाल भीख मांगकर अपना और अपनी पत्नी गीता का पेट पालता था। पोस्टमार्टम हाउस पर पत्नी गीता ने बताया कि आनंद आश्रम के पास पूरनलाल सड़क पार कर रहे थे, इतने में तेज रफ्तार स्कूटी आ गई और उन्हें टक्कर मार दी।
गंभीर हालत को देखते हुए बीती रात करीब नौ बजे पूरनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार सुबह सात बजे उसने दम तोड़ दिया। मौत से पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
चार साल पहले बेटे की मौत
गीता ने बताया कि चार साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई। मौत के बाद गीता और उसका पति पूरनलाल को देवर और जेठ का बेटा आए दिन परेशान करने लगे। इसके बाद परेशान होकर दोनों घर छोड़कर आनंद आश्रम के पास रहने लगे। वहीं रहकर दोनों भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे। शनिवार की शाम सड़क पार करते समय स्कूटी ने टक्कर मार दी और इलाज के दौरान पूरनलाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मनौना में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचल दिया सिर