Kanpur Dehat: ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर दी जान, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur Dehat: ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर दी जान, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात, अमृत विचार। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती स्थित अमूल डेयरी में काम करने वाले ग्वालियर निवासी एक सुपरवाइजर ने पेड़ पर फंदे के सहारे जान दे दी। आरोप है कि वह ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मध्यप्रदेश के जनपद ग्वालियर के ग्राम डब्बा थाना हस्तनापुर का रहने वाला तीस वर्षीय सुनील गुर्जर माती सिथत अमूल डेयरी में सुपरवाइजर था। रविवार सुबह उसका शव डेयरी परिसर में कैंटीन के पीछे खड़े एक नीम के पेड़ में लटका मिला। जानकारी होते ही वहां काम करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। डेयरी कर्मी सुमित दुबे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह, लालपुर चौकी प्रभारी रामपुत्र मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पूछताछ में मरने से पहले सुनील द्वारा अपने दोस्त जितेंद्र को मैसेज भेजकर ठेकेदार अमित द्वारा उत्पीड़न से परेशान होकर जान देने की बात कही गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद गुर्जर की तहरीर पर आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: घर में मिला वृद्धा का शव; चेहरे पर चोट के निशान, निकल रहा था खून, हत्या की आशंका