Stock Market Tips: विशेषज्ञ बोले- रील्स देखकर नहीं, रिसर्च करके ही करें निवेश, म्यूचुअल फंड्स के बारे में कहा ये...

Stock Market Tips: विशेषज्ञ बोले- रील्स देखकर नहीं, रिसर्च करके ही करें निवेश, म्यूचुअल फंड्स के बारे में कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग  आकर्षक और प्रभावशाली रील्स देखकर प्रेरित होते हैं, चाहे वह फिटनेस टिप्स हों, मनोरंजन से जुड़े वीडियो हों, या  वित्तीय निवेश के गुर। युवाओं के बीच शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सोशल मीडिया से प्रेरणा लेना सामान्य बात हो गई है। लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह तरीका समझदारी भरा नहीं है। 

सोशल मीडिया पर देखे गए छोटे वीडियो निवेश की दुनिया के बारे में सीमित और संक्षिप्त जानकारी देते हैं। ये रील्स अक्सर एकतरफा होती हैं, जहां लाभ के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, मगर संभावित जोखिम का उल्लेख नहीं होता। ऐसे में बिना पूरी जानकारी के निवेश करना उतना ही खतरनाक है, जितना बिना तैयारी के तूफान में नाव चलाना 

इसीलिए फाइनेंशियल प्लानर इस बात पर जोर देते हैं कि निवेश करने के लिए दीर्घकालिक योजना बनानी चाहिए। अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को परखें और उसी के अनुसार अपना पोर्टफोलियो बनाएं। म्यूचुअल फंड्स के मामले में भी ऐसी स्कीम्स चुनें जो आपकी वित्तीय योजनाओं के अनुकूल हों।

तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामले

हाल के महीनों में अधिक रिटर्न का वादा करके निवेशकों को ठगने की घटनाओं में तेजी आई है। निवेशकों को गुमराह करने के लिए ठग चमकदार और आकर्षक वीडियो का सहारा लेते हैं। इन रील्स में प्रायः तेजी से मुनाफा कमाने के तरीके या गारंटीड रिटर्न का लालच दिया जाता है। 

रील्स और शॉर्ट वीडियो कंटेंट में शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड्स की जटिलता को पूरी तरह से समझा पाना संभव नहीं है। रील्स देखना मनोरंजन के लिए अच्छा है, लेकिन अपने जीवन की कमाई को निवेश करने के लिए रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा करना ही बेहतर है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: 700 करोड़ निर्यात के लिए 125 निर्यातक तैयार...फियो की ओर से नए निर्यातकों को ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा