बाराबंकी: बिछड़ी मायशा को पुलिस ने परिवार से मिलाया, काफी मशक्कत के बाद परिजनों का चला पता
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा में एक वैवाहिक समारोह के दौरान अपने परिवार के साथ आई एक बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई। सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे परिजनों के सुपर्द किया। जिसको लेकर लोगों ने देवा पुलिस की सराहना की।
लखनऊ के मकबूलगंज निवासी बिलाल अपनी पुत्री मायशा उम्र 4 वर्ष के साथ कस्बा देवा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए थे। शुक्रवार की दोपहर मायशा घर से निकलकर कस्बा देवा के कुर्सी मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय के पास पहुंच गई और रास्ता भटककर रोने लगी। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने देवा पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और आरक्षी अर्जुन सिंह, अतुल कुमार और जयंत सिंह के साथ बालिका को लेकर अलाउंस करते हुए उसके परिजनों की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे तलाश करने के बाद मायशा को उसके पिता बिलाल के सुपर्द किया गया। जिसको लेकर लोगों देवा पुलिस की जमकर सराहना की। इंस्पेक्टर ने बताया कि मायशा मकान से बाहर आई थी, तभी रास्ता भटक गई। वह अपने परिजनों का नाम भी नहीं बता पा रही थी। बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी को मिला देशरत्न सम्मान, बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान ने किया सम्मानित