मुरादाबाद : फंदे में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
मुरादाबाद। लंबे समय से ग्रामीणों और वन विभाग की नाक में दम करने वाले तेंदुओं में से एक तेंदुआ पकड़ लिया गया है। करीब दस घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया। गुरुवार को भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव में ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए जाल में फंसने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज करके डियर पार्क लाई है।
मामला भोजपुर के गांव सेहल और दादूपुर के बीच का है। जहां सुबह काम पर जा रहे ग्रामीणों की नजरें जब रेंगते हुए तेंदुए पर पड़ी तो वह डर गए। खौफजदा ग्रामीणों ने चीखना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सारा गांव एकत्रित हो गया। तेंदुए को देख किसी ग्रामीण ने वन विभाग और पुलिस को मामले की सूचना दी। फोन करने के घंटेभर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंद्रह से ज्यादा लोगों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश की। जाल में पैर फंसे होने की वजह से तेंदुआ वहीं पर बैठा मिली। वन विभाग की टीम ने ट्रेंक्यूलाइजेशन के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिसके लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए डॉ. दक्ष गंगवार ने तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज किया। बेहोशी की अवस्था में पैर जाल से निकाला और पिंजर में डालकर तेंदुए को डियर पार्क लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तेंदुए का परीक्षण किया जा रहा है।
गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी ग्रामीण ने पशु पकड़ने के लिए जाल लगाया था। लेकिन, जाल में जब तेंदुआ फंस गया तो पूरे गांव में दहशत फैल गई और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। डीएफओ सूरज का कहना है कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सेहल में तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज करके रेस्क्यू कर लिया गया है। अब तेंदुए को डियर पार्क में रखा गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में तेंदुए का परीक्षण किया जा रहा है। लखनऊ से निर्देश मिलने के बाद तेंदुए को दोबारा वन्य क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शारिक ने हनी बनकर युवती से की दोस्ती, फिर कराया धर्म परिवर्तन