कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : 32 राउंड की गिनती के बाद घोषित होगा परिणाम, कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में कल होगी मतगणना

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : 32 राउंड की गिनती के बाद घोषित होगा परिणाम, कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में कल होगी मतगणना

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला 23 नवंबर को मंडी समिति में मतगणना में होगा। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 32 राउंड की गिनती के बाद मतगणना का परिणाम घोषित किया जाएगा।

कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में बुधवार को 236 मतदान केंद्रों के 436 मतदेय स्थलों (बूथों) पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 57.72 प्रतिशत मतदान कर मतदाताओं ने इस चुनाव में 12 प्रत्याशियों सपा के मोहम्मद रिजवान, बसपा के रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद वारिश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश निवासी डोमघर, मोहम्मद उवैश निवासी अहमद नगर, मसरूर, रिजवान अली, रिजवान हुसैन, शौकीन की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में लॉक कर दी।

अब 23 नवंबर को मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में होने वाली मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती की जाएगी। 32 राउंड की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिलाधिकारी प्रशासन) गुलाब चंद्र ने बताया कि मतगणना के लिए हर राउंड में 14 टेबल लगेंगे। हर टेबल पर 4 कर्मचारी तैनात होंगे। 436 बूथों पर मतदान हुआ है।

इस अनुसार 32 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम सामने आ जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी। सभी प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट बनाने के लिए पत्र भेजा गया है। मतगणना के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी व निगरानी में मतों की गिनती कराई जाएगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच 23 नवंबर को मंडी समिति में मतगणना कराई जाएगी।

 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: ट्रैक्टर-ट्रॉले ने दंपती और पुत्री को रौंदा, महिला की मौत