हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद,फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल

हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद,फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। मंझिला गांव में ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से दो परिवार आपस में भिड़ गए। बात गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद लाइसेंसी बंदूक से एक पक्ष ने फायर कर दिया। इसकी वजह से दूसरे पक्ष की महिला को गोली लग गई और वो घायल हो गई। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। 

मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम मंझिला निवासी महेश चंद पांडे पुत्र राजकुमार पांडे का रात्रि के वक्त ट्रैक्टर खराब हो गया था। इस वजह से ट्रैक्टर उसने वहीं पर खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर खड़ा होने की वजह से महेश चंद्र पांडे के चचेरे भाई दिनेश चंद्र पांडे पुत्र राज बहादुर पांडे का रास्ता अवरोध हो गया। इसी बात को लेकर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 महेश चंद्र पांडे का दिनेश चंद्र पांडे और उनके पुत्र अमितेश से विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ने पर गाली गलौज और मारपीट होने लगी। इसी बीच दिनेश चंद पांडे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। जिससे संतोष देवी गोली लगने के कारण घायल हो गई। गोली चलने से गांव में भगदड़ मच गई। घायल संतोष देवी को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया है। संतोष देवी खतरे से बाहर बताई गई।

यह भी पढ़ेः प्यार, होटल और एक अनसुलझी अजीबो-गरीब कहानी.... प्रेमिका के दुपट्टे से लटका मिला प्रेमी का शव, बेहोश मिली प्रेमिका