नोएडा: अतिक्रमण हटाते समय जेवर नगरपालिका के अधिकारियों पर हमला, 25 के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा: अतिक्रमण हटाते समय जेवर नगरपालिका के अधिकारियों पर हमला, 25 के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा। जेवर थाना क्षेत्र के जेवर कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय नगर पंचायत के अधिकारी और उनकी टीम के साथ दुकानदारों की झड़प के मामले में बृहस्पतिवार रात को पांच नामित सहित 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने नगर पंचायत टीम के अधिकारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की।

जेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत जेवर में लिपिक शिव कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 नवंबर को दोपहर के समय जेवर नगर पंचायत जेवर कस्बे में मुनादी कराने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था।

उन्होंने बताया कि मुख्य चौराहे पर एक दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाते समय दुकान मालिक पवन कुमार सिंघल के साथ प्रमोद मंगल, हरीश, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल तथा 15-20 लोगों ने अतिक्रमण हटाने वाली नगरपालिका की टीम पर हमला कर दिया। सिंह के अनुसार, हमलावरों ने गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द कहे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या गैंग रेप मामला: मोईद अहमद ने हाईकोर्ट में दाखिल की दूसरी जमानत याचिका