Gonda News: रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़‌ 40 फीट नीचे गिरी पिकअप, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Gonda News: रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़‌ 40 फीट नीचे गिरी पिकअप, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर देर रात 11 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में पिकअप चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनो घायलों को मेडिकल कालेज से जाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप की स्टीयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हो गया। 

वहीं पुलिस का मानना है कि चालक व खलासी दोनों शराब के नशे में थे और वाहन की गति भी अधिक थी जिससे वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सके और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के जयनगरा गांव के रहने वाले  पिकअप ड्राइवर अंकुर कुमार (25) और उसका साथी विनय कुमार (20) बुधवार की देर रात बलरामपुर से गोंडा की तरफ आ रहे थे। 

बड़गाव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर उनका पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में अंकुर व विनय दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को पिकअप से निकाला एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कालेज में दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला