Gonda News: रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ 40 फीट नीचे गिरी पिकअप, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर देर रात 11 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में पिकअप चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनो घायलों को मेडिकल कालेज से जाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप की स्टीयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हो गया।
वहीं पुलिस का मानना है कि चालक व खलासी दोनों शराब के नशे में थे और वाहन की गति भी अधिक थी जिससे वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सके और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के जयनगरा गांव के रहने वाले पिकअप ड्राइवर अंकुर कुमार (25) और उसका साथी विनय कुमार (20) बुधवार की देर रात बलरामपुर से गोंडा की तरफ आ रहे थे।
बड़गाव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर उनका पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में अंकुर व विनय दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को पिकअप से निकाला एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कालेज में दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गोंडा
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 22, 2024
रेलवे ओवरब्रिज रेलिंग तोड़ 40 फिट नीचे गिरी पिकअप
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
मेडिकल कालेज में चल रहा घायलों का इलाज#Gonda #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/XEk05jnIfZ
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?