Lucknow University: स्थापना दिवस सप्ताह में छात्रों ने बांधा समां, विविध कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के 104 वें स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे संस्कृत व प्राकृत भाषा विभाग में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अरविंद मोहन उपस्थित होकर कला व विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय मनीषियों का योगदान के विषय में सभी को अवगत कराया।
वाणिज्य विभाग द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत गायन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के कुल 18 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान श्रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से हंसिका गुप्ता, प्रियांशु तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अग्रिम श्रीवास्तव, मानसी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी, अभिजीत वर्मा, एकता जैन ने प्राप्त किया।
भूगोल विभाग में सतत विकास का वर्तमान परिदृश्य विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें परास्नातक संवर्ग में एमए सेमेस्टर प्रथम के रजत कुमार व स्नातक संवर्ग में स्नातक सेमेस्टर पंचम के इंद्रजीत शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में विधि संकाय में म्यूजिक जैमिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स व कल्चरल कमेटी के संगीत क्लब मेलोफ़ाइल ने कई शानदार गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी।
प्राच्य संस्कृत विभाग एवं सांस्कृतिकी में संगीत संध्या कार्यक्रम किया गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। वालीवुड से पधारे संगीत कलाकार शिवांग माथुर, रूतिका व्रहमभट्ट, कंचन मीना ने मधुर गीतों से मन को मोह लिया। प्रबंधन विज्ञान संस्थान में क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस क्रिकेट लीग 3.0 का आयोजन किया।