गुरु तेग बहादुर : शहीद दिवस की तारीख बदलने की हुई मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को लिखा पत्र
अयोध्या कार्यालय, अमृत विचार। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 6 दिसंबर को दिए जाने की मांग प्राथमिक शिक्षक संघ ने की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती के साथ जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अवकाश संशोधन किए जाने की मांग रखी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कार्यालय जिलाधिकारी से निर्गत अवकाश तालिका में 24 नवंबर को अवकाश दिया गया है जबकि वास्तव में तिथि के हिसाब से 6 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस मनाया जाएगा। जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस तिथि के आधार पर राम विवाह के दिन होता है और गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कैलेंडर में भी 6 दिसंबर का अवकाश दिया गया है। ऐसे में 24 नवंबर के अवकाश का कोई औचित्य नहीं बनता। जिसे संशोधित किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- साबरमती की मुरीद हुई भाजपा: सीएम योगी आदित्यनाथ मत्रियों के साथ देखने पहुंचे शो, प्रधानमंत्री कर चुके है तारीफ