हल्द्वानी: सिख फेडरेशन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, सिख धर्म का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी: सिख फेडरेशन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, सिख धर्म का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। 21 नवंबर को सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर एक हॉल में प्रवेश करता है और गुरु ग्रंथ साहिब जी से ऊंचे स्थान पर बैठकर उनका अपमान करता है। इस दौरान उपस्थित लोग उस व्यक्ति के चरण स्पर्श कर रहे हैं, जिससे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

सिख फेडरेशन ने इस घटना के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन की एक प्रति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर, अकाल तख्त साहिब अमृतसर और तख्त हजूर साहिब नांदेड़ को भी भेजी गई है।

ज्ञापन में सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्य गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, गगनदीप सिंह कोहली, गगनदीप सयाली, मनमीत सिंह गुजराल, सरबप्रीत सिंह सेठी, कुलवीर सिंह, अमनपाल सिंह, गुरजीत सिंह कोहली, तरनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह धीर, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - किच्छा: दबंगों ने किया विवाह समारोह में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

ताजा समाचार

बहराइच: नोएडा में किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन
BJP को बड़ा झटका, प्रवेश रतन AAP में शामिल...2020 में यहां से लड़े थे चुनाव
कानपुर-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे: अब पांच घंटे में कानपुर से नोएडा और गाजियाबाद पहुंच सकेंगे: प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या
कानपुर में दहेज हत्या में पति को 10 साल, सास-ससुर को 7-7 साल की कैद: कोर्ट ने तीनों पर 16-16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी