बाराबंकी: कानून के छात्रों ने समझी मृत्युदण्ड देने की व्यवस्था

न्यायालयों में भ्रमण कर न्यायाधीश व अधिवक्ताओं से जानी बारीकियां

बाराबंकी: कानून के छात्रों ने समझी मृत्युदण्ड देने की व्यवस्था

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। टीआरसी लॉ कॉलेज के विधि तृतीय सेमेस्टर व सप्तम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विधिक सहायता प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. मंजय कुमार यादव व प्रवक्ता अंकित मिश्रा के साथ सिविल कोर्ट बाराबंकी परिसर का भ्रमण किया। 

छात्र-छात्राओं को तीन समूहों में विभाजित करके अलग-अलग न्यायलयों में भ्रमण कराया गया। तीनो समूहों का नेतृत्व क्रमशः अध्यक्ष, महामंत्री व उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। भ्रमण के क्रम में छात्र-छात्राओं ने जिला बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन किया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के न्यायालय में जाकर पत्रावलियों के बारे में समझा और आपराधिक एवं सिविल मामलों से सम्बंधित प्रश्न भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से पूछे। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी और न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स भी दिये। उसके बाद छात्र-छात्राओं का समूह क्रमशः जिला परिवार न्यायालय, पॉक्सो कोर्ट, अपर सत्र न्यायालय द्वितीय में भी गया और न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जाना व समझा। जिला परिवार न्यायालय के न्यायधीश ने छात्र-छात्राओं से मुकदमों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए पारिवारिक विवादों से दूर रहने की सलाह भी दी। 

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एडीआर भवन और लोक अदालत का भी भ्रमण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह (एडीजे) ने सुलह, समझौता एवं मध्यस्थता कार्रवाई के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया व दिखाया कि इस प्रक्रिया का पालन करके अपने विवादों का शीघ्र और कम खर्च में निस्तारण करा सकते हैं। अन्त में छात्र-छात्राएं जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट पहुंचे। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपना अनुभव साझा करते हुए विरल से विरलतम मामलों में ही मृत्युदण्ड देने की व्यवस्था से अवगत कराया और न्यायालय के क्षेत्राधिकार को बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं से भविष्य में किस क्षे़त्र को चुनने की रूचि भी जानी और उच्च न्यायिक सेवा में चयनित होने की प्रक्रिया भी बताई। उसके बाद सभी छात्र-छात्राएं अधिवक्ता सभागार में एकत्रित हुए। जहां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी द्वारा ने अनुभव क्लास में अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता हिसाल बारी किदवाई, महामंत्री अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए अपना अनुभव साझा किया। 

इसके अलावा अधिवक्ता कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, राहुल बिक्रम सिंह एडवोकेट, दौलता कुमारी एडवोकेट व शिव कुमार वर्मा एडवोकेट ने भी अपने विधि व्यवसाय के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन करते हुए अध्यक्ष हिसाल बारी ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जिला बार एसोसिशन की तरफ से विधि सम्बंधी जानकारियां प्रदान करते रहने की बात कही।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात