बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात

बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा के पारा हाजीगांव में कल्याणी नदी पर पीपापुल की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों के बाीच रुदौली विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे। विधायक ने धरना दे रहे किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष और ग्रामीणों से वार्ता की और कहा कि हमारी बात जिलाधिकारी से चल रही है। विधायक ने ग्राणीणों को बताया कि जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा 16 नवंबर 2024 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण सम्बन्धी भेजा गया है। 

उन्होंने जल्द ही बाजपुर से पारा हाजी घाट पर पक्का पुल बनने का आश्वासन दिया। लेकिन किसान गुट व ग्रामीण अपने मांगों पर अडिग रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पीपा पुल का निर्माण शुरू नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयास की सराहना की व उन पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब विश्वास हो रहा है कि उनके प्रयास से पुल के निर्माण की स्वीकृति हो जायेगी। लेकिन हम सभी लोग का मानना है कि पक्के पुल की निर्माण प्रक्रिया काफी लंबी है। जिसमें काफी समय लगेगा। 

पक्का पुल का निर्माण निर्माण कार्य होने तक पीपा पुल की उपलब्धता अति आवश्यक है। इसलिए तत्काल सुगम आवागमन की बहाली के लिए पीपा पुल का निर्माण करा दें। पीपापुल के निर्माण के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो जायेगा। अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। धरने में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के तहसील अध्यक्ष ने अपने गुट सहित ग्रामीणों की मांगों को लेकर धरने को अपना समर्थन दिया। बता दें कि घाट पर 13 नवम्बर से ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं और पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: बीडीओ के सख्त तेवर देख अधिकारियों की उड़ीं हवाइयां