Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव

Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव

अमृत विचार, लखनऊ : अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस (International Children's Day) के अवसर पर बुधवार को गोमतीनगर के होटल ताज में समागम समिट- 2024 का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor)  शिव प्रताप शुक्ला भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने बाल संरक्षण एवं बाल विकास (Child protection and child development) के मुद्दे का सुझाव देते हुए कहाकि, हम सभी को मिल जुल कर एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां वंचित समाज के बच्चे भी स्वतंत्र होकर सपने देख सकें। यूपी सरकार के खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी वर्चुअल माध्यम (Virtual Medium) से खेलों में वंचित बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर खुलकर बात रखी। कहा कि पीपीपी मॉडल पर खेल मैदानों के विकास के लिए लोगों को आगे आना होगा। प्रदेश सरकार इसमें हरसंभव सहयोग करेगी। 

होटल ताज

कार्यक्रम में यूपी सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (Minister of State for Rural Development)  विजय लक्ष्मी गौतम और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore)  ने बाल संरक्षण एवं बाल विकास पर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने  कहा कि बच्चों को अपराध और नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ने की आवश्यकता है। मलिन बस्तियों में इस संबंध में विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए।

होटल ताज में कार्यक्रम

केंद्र सरकार इस क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है।  इस मौके पर सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं और सीएसआर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल अधिकार संरक्षण और खेलों के जरिये बच्चों और युवाओं के चतुर्दिक विकास के मुद्दे पर मंथन किया। जबकि, यूपी सरकार के राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  के नेतृत्व में सरकार बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है और सभी के सहयोग से और भी बेहतर वातावरण बनेगा। 

यह भी पढ़ें-पति के हाथों से सिंदूर लगवाने से होते हैं कई फायदे, जाने क्या कहते हैं शास्त्र