लखीमपुर खीरी: साइबर ठगी का शिकार 12 लोगों के खिले चेहरे, जब वापस मिले हड़पे गए 2.41 लाख रुपये
साइबर अपराधियों के फ्रॉड का शिकार हुए थे पीड़ित
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 12 लोगों से हड़पी गई कुल 2,41,426 रुपये की धनराशि वापस कराई है। इसे धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों के चेहरे पर मुस्कान उभर आई।
एएसपी पवन गौतम ने बताया कि साइब अपराधियों ने अलग-अलग दिनों में लोगों को झांसा देकर उनके खाते से पे, ऑनलाइन डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लेने आदि का झांसा देकर ऑनलाइन रुपये ठग लिए थे। इसकी शिकायत पीड़ितों ने सदर कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क पर की थी। कोतवाली के निरीक्षक अपराध हरिप्रकाश के नेतृत्व में हेल्प डेस्क ने सर्विलांस सेल के माध्यम से धोखाधड़ी करने वालों की पहचान की और उनसे 12 पीड़ितों के खाते से फ्राड कर ऑनलाइन निकाले गए कुल 2,41,426 वापस कराई है। धनराशि पाकर पीडितों के चेहरे खिल उठे।
इनकी वापस हुई धनराशि
0 वंश गुलाटी 1500 रुपये, वीरेंद्र अवस्थी 19992, अमन प्रताप सिंह 20,600, वैभव 21,000, पुलकित भल्ला 10,000, लक्ष्मण प्रसाद, 80,000, अहिबरन लाल, 20,000, अनुभव वर्मा 50,000, रेखा 5,340, पीयूष गुप्ता 499, बबली 6995 और मनीष कुमार 5500 रुपये।