नीट पीजी काउंसिलिंग: पंजीकरण कराने का 15 नवंबर तक अंतिम मौका

सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने वाले चिकित्सक ही पाएंगे स्टेट कोटा

नीट पीजी काउंसिलिंग: पंजीकरण कराने का 15 नवंबर तक अंतिम मौका

लखनऊ, अमृत विचार । यूपी नीट पीजी की काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को पंजीकरण का अंतिम मौका मंगलवार को दिया गया है। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी 15 नवंबर तक पंजीकरण कराने के साथ धरोहर राशि जमा कर सकेंगे।

यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने वेबसाइट पर सूचना जारी करने के बाद मंगलवार को दी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है, क्योंकि तमाम अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि निजी कारणों से निर्धारित समय में पंजीकरण कराने से रह गये थे जिसकी वजह से दाखिला प्रक्रिया से बाहर हुए हैं। उन्होंने बताया कि डीएनबी की स्टेट कोटा की सीटों के लिए सरकारी सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी ही मान्य होंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, गाजियाबाद जज का फूंका पुतला, कल से काला फीला बांध कर करेंगे काम