लखीमपुर खीरी : बाइक सवारों का असलहा लहराते वीडियो वारयल

हाईवे पर खुलेआम तमंचा लहराने से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

लखीमपुर खीरी : बाइक सवारों का असलहा लहराते वीडियो वारयल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र मं इमलिया चौराहा के पास दो बाइकों पर सवार छह युवकों में से एक युवक करीब एक किलोमीटर तक तमंचा लहराता रहा। सरेआम इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले ने कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

बताते हैं कि दो बाइकों पर सवार छह युवक थाना ईसानगर के इमलिया चौराहा पर पहुंचे। वहां से आगे बढ़ते ही एक युवक ने फेंट में लगा तमंचा निकाल लिया और उसे हाईवे पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक लहराता रहा। यह देख हाईवे पर आने-जाने वाले लोग दहशत में गए। किसी ने बाइक सवारों की इस हरकत का वीडियो बना लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है, लेकिन खासबात यह है कि जिस तरह क्षेत्र में सनसनी फैली है। उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बताते हैं कि तमंचा लहराने वाले आरोपी काफी दबंग किस्म के हैं। थानाध्यक्ष ईसानगर निवासी देवेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि संज्ञान में आया है। तमंचा लहराते हुए वीडियो क्लिप भी देखी है। मामला पुरानी रंजिश में होना बताई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: साइबर ठगी का शिकार 12 लोगों के खिले चेहरे, जब वापस मिले हड़पे गए 2.41 लाख रुपये