बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से सांसद ने की मुलाकात, आर्थिक सहायता राशि देकर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड बुधवार को रेहुआ मंसूर गांव पहुंचे। उन्होंने हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार के लोगों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता राशि दी। साथ ही कानूनी कार्रवाई के द्वारा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही।
राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की 13 अक्टूबर को हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को मृतक राम गोपाल के गांव सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड पहुंचे। उन्होंने माता, पिता और भाई से वार्ता की। इसके बाद सांसद ने आर्थिक सहायता की।
सांसद ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। आरोपियों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, जिला महामंत्री नन्हेलाल लोधी, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह , मानवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, सेक्टर अध्यक्ष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि घटना के समय सांसद की मां दिल्ली में एम्स में भर्ती थीं। 14 दिन पहले उनका निधन भी हो रही है।
ये भी पढ़ें-कोहरे का कहरः नोएडा में घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल