रामपुर : मदारपुर में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, 5100 दीपों से सजा रामगंगा घाट

गंगा की पवित्रता की रक्षा का संदेश, छात्रों और ग्रामवासियों ने बनाई 5100 दीपों की रंगोली

रामपुर : मदारपुर में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, 5100 दीपों से सजा रामगंगा घाट

रामपुर, अमृत विचार। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में मदारपुर स्थित श्री सिद्धि समाधि स्थल मणि पर गंगा उत्सव मनाया गया। देर शाम दीप उत्सव के साथ दीपदान का आयोजन किया गया। तेज सिंह जनता इंटर कालेज और सुखदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्दनपुर ब्लॉक शाहबाद ने रंगोली, पेन्टिंग के अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया।

16

श्री सिद्धि समाधि स्थल मणि मदारपुर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गंगा स्वच्छता रैली निकाली गई और घाट की सफाई की गई। इसके बाद गंगा कथा एवं गंगा गीत का आध्यात्मिक पाठ आरंभ हुआ। रामगंगा घाट पर छात्रों, छात्राओं और ग्रामवासियों ने 5100 दीपों से रंगोली बनाई और गंगा उत्सव में नमामि गंगे की सुंदर आकृति उकेरी। संध्या के समय गंगा आरती का आयोजन भी हुआ। 

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी लव कुमार ने कहा कि गंगा मां को अपार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण, औद्योगिक कचरा और मानवीय लापरवाही ने उनकी पवित्रता को खतरे में डाल दिया है। इस कार्यक्रम में डीएफओ राजीव कुमार, एसडीओ ओम प्रकाश राम, भारत भूषण गुप्ता, जवालेश श्रीमाली, अमरनाथ, संतोष कपूर, पूरन सिंह एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम