लखीमपुर खीरी : श्मशान घाट की भूमि पर किये गए कब्जे पर चला बुलडोजर
औरंगाबाद/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को कस्बा औरंगाबाद में श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। आला अधिकारी एवं अमले की मौजूदगी में अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। इस अतिक्रमण की स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अफसरों से शिकायत की थी। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि श्मशान की 0.178 हे भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है। एसडीएम विनीत उपाध्याय ने अवैध कब्जा हटाए जाने के आदेश दिए। इसके बाद तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम अधिकारियों के साथ कस्बा स्थित बरबर मार्ग पर ईदगाह के पास श्मशान की भूमि पर पहुंची। टीम ने गाटा संख्या 1130/0.178 हेक्टेयर पर बुलडोजर चलाकर अल्ताफ, आशीम, नाजिम, असलम आदि के अवैध कब्जे को ढहा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार ,सीओ चकबंदी, लेखपाल सहित मैगलगंज कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नायब तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम व चकबन्दी अधिकारियों की मौजूदगी में 6 सितंबर को पैमाइश कर कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी, जिसमे एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन 2 माह बीत जाने बावजूद भी इन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया था तो ये कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में विवाहिता की बिगड़ी हालत, मौत