Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई 28 नवंबर को होगी
By Vinay Shukla
On
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में मंगलवार को 3 घंटे तक चली सुनवाई के दौरान नई पीठ के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की एकलपीठ के समक्ष हो रही है।
मालूम हो कि इससे पहले न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन मामले को सुन रहे थे। उनके सेवानिवृत्त होने के कारण अब नई पीठ को नामित किया गया है। नई पीठ ने मामले को सुनकर आगामी 28 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े 15 मामलों की एक साथ सुनवाई के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने रिकॉल अर्जी दाखिल की थी, जिसे मयंक कुमार जैन की पीठ ने खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें- प्रसूता की मौत मामला: अस्पताल की ओटी में मिली एक्सपायरी दवाएं, सील