लोनिवि की लापरवाही के चलते शुरू नहीं हुई सीटी स्कैन सेवा
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसजे बेस अस्पताल में नैनीताल रोड को चौड़ा किये जाने की वजह से सीटी स्कैन सेवा बंद कर दी गई थी। मशीन को शिफ्ट किये जाने का काम कर लिया गया था और सोमवार से सीटी स्कैन सेवा शुरू करने की तैयारी भी थी लेकिन सोमवार को लोनिवि के हिस्से का बचा काम पूरा नहीं करने की वजह से सीटी स्कैन मशीन को शुरू नहीं किया जा सका।
करीब 20 दिन पहले लोनिवि ने नैनीताल रोड को चौड़ा करने के लिये बेस अस्पताल में सीटी स्कैन कक्ष के एक कमरे को तोड़ना शुरू किया था। दिवाली के दौरान जब लोनिवि का काम रुका तब बेस अस्पताल प्रबंधन ने इंजीनियर को बुलाकर मशीन को शिफ्ट करने को लेकर काफी कम कर लिया।
अस्पताल प्रबंधन की तैयारी थी कि सोमवार से सीटी स्कैन सेवा शुरू कर दी जायेगी। हालांकि अभी लोनिवि के हिस्से का कुछ काम बचा था। जिसको पूरा करने के बाद मशीन को शुरू कर दिया जाता लेकिन सोमवार को भी लोनिवि की ओर से काम नहीं किया गया। जिस वजह से अस्पताल प्रबंधन की मशीन को शुरू करने की योजना धरी रह गई। अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिली कि लोनिवि ने पहले कहा था कि ट्रांसफार्मर शिफ्ट होने के बाद बाकी की तोड़फोड़ कर दी जायेगी।
बिजली के ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने के बाद भी बेस अस्पताल में बाकी का बचा काम नहीं किया गया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से बाकी की तैयारी कर ली थी लेकिन सोमवार को भी जब लोनिवि की ओर से कोई नहीं आया तो सीटी स्कैन मशीन को बंद ही रहने दिया गया।
पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि सोमवार को लोनिवि के संबंधित अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अब मंगलवार को फिर से संपर्क किया जायेगा। कहा कि अस्पताल प्रशासन की पूरी तैयारी है अब बस लोनिवि को अपना बचा हुआ काम करना है।
यह भी पढ़ें - मुआवजे के मरहम से भरे जा रहे जख्म, मौतों की रफ्तार बेलगाम