बाराबंकी: शिक्षक बने बीडीओ, बच्चों से पूछे सवाल...ब्लैक बोर्ड पर समझाए जवाब
बीडीओ ने ग्राम पंचायत और स्कूल का किया निरीक्षण
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत गोबरहा एवं गर्री का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता छात्रों की उपस्थिति मध्यान्ह भोजन आदि की जांच की। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने पंचायत सचिव अभय शुक्ला के साथ गोबरहा गांव में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे।
यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व अध्यापकों की संख्या दोपहर में मिलने वाले भोजन आदि की जांच की। मौजूद अध्यापक का संगीता से आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा कक्षा आठ में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से गणित और हिंदी के सवाल पूछे और ब्लैक बोर्ड पर लिखकर समझाया। उनसे खूब मेहनत से पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए कहा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां मौजूद प्रधानाध्यापक बाबू हनुमंत अवस्थी से छात्र-छात्राओं की संख्या अध्यापक एवं शिक्षामित्रों की उपस्थिति आदि की जानकारी ली। इसके बाद बीडीओ ग्राम पंचायत गर्री पहुंचे और निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- प्रसूता की मौत मामला: अस्पताल की ओटी में मिली एक्सपायरी दवाएं, सील