बाराबंकी: बीडीओ के सख्त तेवर देख अधिकारियों की उड़ीं हवाइयां
समीक्षा बैठक में बीडीओ ने विकासकार्यों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के दिये संकेत
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। खण्ड विकास अधिकारी देवा ने मंगलवार को पंचायत सचिवों व ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आरआरसी सेंटर, मनरेगा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य विकास कार्यों में कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। इसके अलावा एडीओ पंचायत को एक सप्ताह के भीतर 10 ग्राम पंचायतो में किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में बीडीओ के सख्त तेवर देखकर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आईं।
मंगलवार को विकासखंड कार्यालय देवा में खंड विकास अधिकारी डॉ नेहा शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समूचे विकासखंड की 88 ग्राम पंचायतों में से चिन्हित 55 ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत आरआरसी केंद्र (कूड़ा अपशिष्ट सेंटर) बनने थे। इन आरआरसी सेंटरो में गांव का पूरा कूड़ा आना था। लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायत में इन सेंटरों के क्रियाशील न होने पर खंड विकास अधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर सभी सेंटरों को क्रियाशील करने की सख्त चेतावनी दी।
इसके अलावा मनरेगा योजना में अधिकांश ग्राम पंचायतों द्वारा विकास कार्यों का टारगेट पूरा न करने व कच्चे पक्के कार्यों का निर्धारित अनुपात पूरा न होने पर बीडीओ का पारा चढ़ गया। बीडीओ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिन लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय किस्त मिल चुकी है, उनके आवास पूरे न होने पर ने कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द लाभार्थियों के आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बीडीओ डॉ नेहा शर्मा ने एडीओ पंचायत विजय सैनी को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर 10 ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व जांचकर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएं। करीब 5 घंटे तक चली इस समीक्षा बैठक में तमाम कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आईं। विभागीय सूत्रों कि मानें तो कई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते कार्रवाई होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसके चलते कर्मचारियों की धड़कने बढ़ी हुई हैंl
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: नाबालिग से दुराचार के बाद जन्मे नवजात की मौत, आरोपी गिरफ्तार