पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या, वारदात के बाद फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वाराणसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रहा है। जहां पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी का शव घर के अंदर मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति एक साल बाद दिवाली पर घर आया था, जोकि इस वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस को शक है कि महिला के पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र की है।

दरअसल, घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि परिवार तुम्हारी तरक्की में बाधा है। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर रही है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी: सीएम योगी ने काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

 

संबंधित समाचार