UP: आत्मसमर्पण न करने पर सपा विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त, जानें मामला

UP: आत्मसमर्पण न करने पर सपा विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त, जानें मामला

भदोही। यूपी के भदोही जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की पत्नी की संपत्ति सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर जब्त कर ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के भदोही विधायक जाहिद बेग के घर काम कर ही नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने एवं दूसरी नाबालिक किशोरी को बंधक बनाकर घरेलू काम लेने के आरोप में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मामले में आरोपित विधायक जाहिद बेग व पुत्र जईम बेग ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। समर्पण के बाद विधायक को केंद्रीय कारागार नैनी इलाहाबाद एवं पुत्र जईम को वाराणसी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इसी मामले में आरोपित विधायक की पत्नी अभी तक फरार चल रही हैं।

मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट धारा-85 की नोटिस जारी कर विधायक पत्नी की संपत्ति को कुर्क करते हुए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथि तक विधायक पत्नी के आत्मसमर्पण न करने पर 18 नवंबर सोमवार को भदोही के मालिकाना मोहल्ले में पुलिस व प्रशासन की पहुंची भारी भरकम टीम ने विधायक के तीन मंजिला मकान में रखी चल संपत्ति को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत