Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में अखाड़ों के लिए भूमि आबंटन प्रक्रिया शुरू

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में अखाड़ों के लिए भूमि आबंटन प्रक्रिया शुरू

 प्रयागराज। संगम की रेती पर बसने जा रही कुंभ नगरी में सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक साधु-संन्यासियों के अखाड़ों के लिए भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बाद अन्य संस्थाओं को भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण, अखाड़ा परिषद और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मिलकर परंपरा के अनुसार भूमि आबंटन का कार्य किया जा रहा है।

प्राधिकरण ने कहा है कि किसी भी सूरत में अखाड़ों को पिछले कुंभ से कम भूमि आबंटित नहीं की जाएगी। चतुर्वेदी ने बताया कि भूमि आबंटन का कार्य सभी अखाड़ों की सहमति से 18 और 19 नवंबर को पूरा कर लिया जाएगा तथा प्राधिकरण के अधिकारी अखाड़ा परिषद और अन्य सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग वार्ता कर इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार अखाड़ों को भूमि आबंटन के बाद ही अन्य संस्थाओं को भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। चतुर्वेदी ने कहा कि चारों पीठों के शंकराचार्यों और दंडी स्वामियों को भी परंपरा के अनुसार ही शिविर लगाने के लिए भूमि आबंटित की जाएगी।

अपर मेलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान मेला प्राधिकरण समय-समय पर साधु-संतों की आवश्यकता के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति के साथ शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। 

ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इंजरी के कारण बाहर हुए जेसन होल्डर

ताजा समाचार

Janjatiya Gaurav Divas: मुस्कान, महिमा सिंह और दीक्षा रही फर्स्ट, बिरसा मुंडा की जन्म जयंती कई प्रतियोगिताएं आयोजित 
रुद्रपुर: शहर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे का कार्यक्रम जारी, पीओके में नहीं होगा टूर...देखें पूरा शेड्यूल
आरक्षण मामले पर राहुल गांधी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
पीलीभीत: फरियादी बोला- मैं नहीं राशन कार्ड का पात्र, तीन बार दे चुका पत्र, फिर भी नहीं खारिज हुआ कार्ड 
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर: अब नए सिरे से भूमि खरीदेगी कंपनी, जमीन की तलाश शुरू, इस वजह से फंस गया था प्रोजेक्ट...