UP by-polls: कार की तलाशी लेने पर भड़कीं सपा सांसद की बेटी, CO से कर ली बहस, VIDEO वायरल

UP by-polls: कार की तलाशी लेने पर भड़कीं सपा सांसद की बेटी, CO से कर ली बहस, VIDEO वायरल

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद लालजी वर्मा की बेटी का सीओ से चेकिंग करने के दौरान बहस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सीओ कार की तलाशी ले रहे हैं, इसी दौरान सपा सांसद की बेटी छाया वर्मा इस कार्रवाई का विरोध करती नजर आ रही हैं।

जानिए पूरा मामला...

अंबेडकरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा की पुत्री छाया वर्मा और सीओ टाण्डा के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख, सपा सांसद लालाजी वर्मा के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान ये बहस हुई है। 

लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान छाया वर्मा पहुंची और सीओ टाण्डा से बहस की। बहस के दौरान सीओ द्वारा गाड़ी में मौजूद नामों की एक लिस्ट मांगने पर बहस की शुरुआत हुई। छाया वर्मा ने लिस्ट देने से इनकार किया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होगा। बता दें कि छाया वर्मा सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा की पुत्री हैं। 

छाया वर्मा ने भी सीओ से बहस करते हुए यही कहा कि बाकी लोगों की गाड़ियां चेक नहीं हो रही हैं लेकिन हमारी हो रही हैं। हमारा समय भी महत्वपूर्ण है। अभी बसपा की गाड़ी निकली, उसे चेक नहीं किया गया।

इस पर अधिकारी ने कहा कि बसपा की गाड़ी की काली पन्नी हटाई गई है और उसका चालान भी किया गया है। सभी की गाड़ियां चेक की जा रही हैं। बता दें कि अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव है। जिसको लेकर सियासी चर्चा चालू हैं। 

दरअसल कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सांसद लालजी वर्मा की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में विपक्ष तमाम तरह के आरोप लगा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को कार से कुछ नंबर मिले। पुलिस का कहना है कि कई लोगों के खाते में यूपीआई के माध्यम से रुपया ट्रांसफर किया जा रहा है, इसलिए ये जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-Lucknow: फास्ट फूड विक्रेता ने महिला चौकी प्रभारी और सिपाही पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायती पत्र वायरल

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: तराई में फिर पकड़ा गया नकली खाद का खेल, ब्रांडेड कंपनी के बैग भी हुए बरामद
जी20 सम्मेलन से पहले विवाद : ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलन मस्क को कहे अपशब्द, बोलीं- मैं तुमसे नहीं डरती...मिली गजब की प्रतिक्रिया
Bareilly: जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर लग गया चूना, युवक से ठगे ढाई लाख रुपये 
कानपुर में ट्राला व डंपर की टक्कर: हादसे में चालक और परिचालक की मौत, पुलिस ने हाइड्रा से वाहनों को किनारे कराया
नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
जानिए कितना सजग प्रशासनः 2018 से चोरी की बाइस से लूट कर रेह चोर, 6 साल बाद हुए गिरफ्तार